इंटरनेशनल डेस्क। चीन बेल्ट एंड रोड परियोजना पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आशंका जता दी है। उसका मानना है कि यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है। इससे स्थानीय तालमेंल को बढ़ावा मिल सकता है। वहीं आशंका जाहिर करते हुए आईएमएफ ने कहा कि इससे अन्य देशों के लिए लोन का बोझ भी बढ़ेगा और इसे नहीं संभाल पाने का जोखिम भी है।
आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने पखवाड़े के नियमित संवाददाता सम्मेलन में परियोजना के बारे में कहा कि इसमें संभावनाओं के साथ ही आशंकाएं भी अंतर्निहित हैं।
आईएमएफ प्रवक्ता ने कही यह बात
उन्होंने कहा, बेल्ट एंड रोड परियोजना काफी महत्वपूर्ण पहल है और हमें लगता है कि इससे व्यापार, निवेश और वित्तपोषण समेत अन्य क्षेत्रों में क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा मिल सकता है।
यह आधारभूत संरचना, देशों के आपसी संपर्क आदि में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है जिससे व्यापार एवं वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, लेकिन इसके साथ ही इस तरह की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की तरह इसमें भी जोखिम बढ़ सकते हैं। इन जोखिमों में अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने की क्षमता से अधिक हो जाना शामिल है। इसके अलावा चीन के लिए भी ऋण जोखिम समेत अन्य जोखिम पैदा हो सकते हैं।
राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, अत: महत्वपूर्ण संतुलन कायम करना है। निश्चित ही हमें संभावनाओं के साथ आशंकाएं भी दिख रही हैं।
उन्होंने कहा, ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने से अधिक हो जाने का खतरा टालने के लिए परियोजना का क्रियान्वयन किस तरह से किया जाता है और निजी क्षेत्र की कैसी भागीदारी होती है।
राइस ने कहा, इससे जोखिम कम होंगे और लाभ बढ़ेंगे। मुझे लगता है कि हम भी ऐसा ही चाहते हैं।