लखनऊ। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आयडल एक बार फिर अपने नए कलेवर के साथ दर्शकों के सामने होगा। इसके लिए देश भर में आडिशंस भी शुरू हो गया है।
उसी कड़ी में गुरूवार को राजधानी लखनऊ में स्थित द मिलेनियम स्कूल में इंडियन आइडल के लिए आडिशंस प्रक्रिया का आयोजन किया गया। आडिशंस में अगला इंडियन आइडल बनने के लिए अपनी किस्मत आजमाने वाले लगभग दो हजार आकांक्षी गायकों से भरा हुआ था। स्कूल में सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चले ऑडिशन राउंड में युवा सिंगरों का उत्साह देखने लायक था क्योंकि वे यह प्रसिद्ध शीर्षक के साथ गा रहे थे।
कार्यक्रम स्थल में पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी मोहित चोपड़ा भी पहुंचे, जिन्होंने सिंगर्स को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सिंगिंग रिएलिटी में टॉप 5 पोजीशन में पहुंचने वाले, पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी मोहित चोपड़ा ने कहा कि लखनऊ शहर में इन सिंगर्स से मिलना बहुत अच्छा अहसास है। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि इंडियन आइडल से होकर मेरा सफर इतना अच्छा और यादगार रहेगा।
इस प्लेटफार्म ने मेरे सपनों और एक सिंगर के तौर पर मेरी आकांक्षाओं को पूरा किया है। एक समय था, जब मैं भी इस शो का हिस्सा बनने का मौका पाने के लिए इस लंबी कतार में शामिल था और आज, अपने सपनों को पूरा करने के लिए सिंगर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे ऑडिशन में मिलना, अपने आप में अलग अहसास है। यह मेरे लिए पथ प्रदर्शक था और आज, मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं।
गौरतलब है कि इंडियन आइडल नई सिंगिंग प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें स्टार बनाने के लिए एक क्रांतिकारी शो रहा है। 2004 में जज के रूप में सोनू निगम और अनु मलिक के साथ शुरू किया गया यह शो एक और दिलचस्प सीजन के साथ वापस आ गया है। इस सीजन में विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जज होंगे।