इंटरटेनमेंट डेस्क। बालीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट लंबे समय बाद अपनी नई फिल्म जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है।
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में रिया को एक महत्वाकांक्षी मॉडर्न गर्ल के रूप में दिखाया गया है जो दिल्ली के टूरिस्ट गाइड के प्यार में पड़ जाती है।
टूरिस्ट गाइड के रोल में वरुण मित्रा दिखाई देंगे। रिया और वरुण की शादी हो जाती है लेकिन रिया वरुण की फैमिली और उसके घर में अजस्ट नहीं कर पाती है।
इस कारण दोनों धीरे-धीरे दूर होते जाते हैं और फिर अलग हो जाते हैं। हालांकि बाद में एक बार फिर कुछ सालों बाद दोनों ट्रेन में मिलते हैं लेकिन वहां वरुण की दूसरी पत्नी से रिया मिलती है।
यह एक इमोशनल लव स्टोरी है जिसकी कहानी में ट्विस्ट दिखाया गया है। फिल्म को मुकेश भट्ट ने प्रड्यूस किया है और पुष्पदीप भारद्वाज ने इसका डायरेक्शन किया है। यह फिल्म इस साल 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।