लखनऊ। सूबे के बांदा जिले में स्थित एक घर में सो रही नाबालिग को उसके घर में बंधक बनाकर दुराचार किया गया। पैलानी क्षेत्र में हुयी इस सनसनीखेज वारदात के बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर इलाके के ही दो मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पैलानी इलाके के एक गांव में कल देर रात अपने घर में सो रही किशोरी को अतर्रा कस्बे के रहने वाले अमित और साथी चंद्रप्रकाश ने उसके ही घर में बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद उससे जबरन बलात्कार किया गया।
उन वहशियों के चंगुल से बचने के लिए जब किशोरी ने शोर मचाया तो उसकी मां और भाई जाग गए। उन्होने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए।
सूत्रों ने बताया कि ‘पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ बलात्कार के आरोप में तथा पाॅक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।