लखनऊ। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और पर्यावरणविद सतपाल सिंह को एक प्रतिष्ठित फोटो मैगजीन द्वारा ' इमरजिंग फोटोग्राफर आॅफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है। सतपाल सिंह उत्तर प्रदेश से ऐसे अकेले फोटोग्राफर हैं जिन्हें पूरे देश में 17 लोगों के साथ यह अवार्ड दिया गया।
मूल रूप से अलीनगर गांव , मोहम्मदी लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले सतपाल सिंह ने स्वयं को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर चुके हैं।

उनकी शानदार फोटोग्राफी के चलते वह अबतक 22 इंटरनेशनल और 42 नेशनल लेवल के फोटोग्राफी अवार्ड हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही चार बार 'नेचर्स बेस्ट एशिया अवार्ड' पर भी सतपाल ने कब्जा जमाया है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के यह अवार्ड उन्हें ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया समेत कई देशों में हुए वैश्विक स्तर की प्रतियोगताओं में मिले।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के साथ ही सतपाल सिंह पर्यावरण संरक्षण पर भी काफी काम कर रहे हैं। उन्होने ही गोमती नदी को साफ—सुथरा बनाने के लिए मोहम्मदी से गोमती बचाओं कैम्पेन चलाया है।