हर पहलू पर नज़र
 हर पहलू पर नज़र
+33
°
C
+34°
+21°
Lucknow
Saturday, 17
See 7-Day Forecast

बढ़ती गर्मी के बीच पॉवर कारपोरेशन ने बनाया आपूर्ति का नया रिकार्ड



लखनऊ। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले सूबे उत्तर प्रदेश में सूर्य देव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी के बीच एक ऐसा विभाग भी है जिसके आपूर्ति के दावे भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ​उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन एक ऐसा विभाग है जो बढ़ रही गर्मी के बीच रिकार्ड बिजली की मांग को रिकार्ड आपूर्ति से टक्कर दे रहा है। 

प्रमुख सचिव (उर्जा) एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि 28 मई को पावर कारपोरेशन ने 19,884 मेगावाट विद्युत आपूर्ति करके नया रिकार्ड बनाया है । विगत 21 मई को 19, 290 मेेगावाट की विद्युत आपूर्ति का रिकार्ड बना था । विद्युत मांग का भी नया कीर्तिमान बना जब मांग बढ़कर 20, 484 मेगावाट पहॅुच गयी । 

कुमार ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप कारपोरेशन प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शिडयूल के आधार पर माँग की वृद्धि के अनुरूप ऊर्जा आपूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है ।

उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन द्वारा विभिन्न स्रोतों से दीर्घ कालीन, मध्यम कालीन एवं अल्पकालीन अनुबन्धों तथा अन्य प्रदेशों से द्विपक्षीय एवं बैकिंग व्यवस्था के माध्यम से समुचित ऊर्जा का प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया गया है ।

कुमार ने बताया कि आपूर्ति सामान्य रहे इसके लिये लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है। पूर्व में की गयी तैयारियों का लाभ जनता को मिल रहा है । 

समय : Tuesday, 29 May 2018