हर पहलू पर नज़र
 हर पहलू पर नज़र
+33
°
C
+34°
+21°
Lucknow
Saturday, 17
See 7-Day Forecast

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 72 घंटे में आ सकती है तेज आंधी- तूफान



नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 72 घंटे में बारिश और आंधी की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने चक्रवातीय तूफान सागर की आशंका से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र को एडवाइजरी जारी की है। 

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक इस बार आंधी-तूफान और भी तेजी से साथ आएगी। वहीं यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावनाएं हैं। यूपी उत्तराखंड में तूफान के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है, प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने को कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक, 50­70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली और हरियाणा में भी धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, देश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि 17 मई की शाम को मौसम ने अचानक करवट ली थी। यूपी के पश्चिमी इलाकों में अचानक धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबादी शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 17 मई को भी अलर्ट जारी किया था। 


समय : Friday, 18 May 2018