हर पहलू पर नज़र
 हर पहलू पर नज़र
+33
°
C
+34°
+21°
Lucknow
Saturday, 17
See 7-Day Forecast

राहुल गांधी व अमित शाह के विशेष विमानों की इसलिए ली गयी तलाशी



  • 12 को कर्नाटक में होगें विधानसभा चुनाव
  • राहुल गांधी व अमित ​शाह के विमानों की हुबली एयरपोर्ट पर तलाशी
  • आचार संहिता के संभावित उल्लंघन को लेकर की गई जांच


बेंगलुरु। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग बेहद सख्त नजर आ रहा है। इसी का नतीजा रहा कि अपने विशेष विमानों से कर्नाटक के हुबली हवाईअड्डे पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपने विमानों तक की तलाशी करानी पड़ी। 

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही प्रचार के सिलसिल में अपने विशेष विमानों से दोनो कद्दावर नेता हवाईअड्डे पर पहुंचे, वहां मौजूद अधिकारियों ने इन विमानों के उतरते ही तलाशी ली।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के सिलसिले में दोनों नेता कर्नाटक आए थे। 

तीन अधिकारियों ने ली चलाया गहन तलाशी अभियान

जिला स्तर के तीन अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया।

आयोग (निर्वाचन) के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली। अमित शाह एवं राहुल गांधी नई दिल्ली से अलग-अलग विमानों से हुबली हवाईअड्डा पहुंचे थे।

उनके पहुंचते ही चुनाव नोडल अधिकारी करपले, हीरे गौड़ा तथा योगानंद के नेतृत्व में टीम ने उनके विमानों की तलाशी ली। उन्होंने चुनाव आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की।

समय : Tuesday, 3 April 2018